भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के खिलाफ एक अद्भुत कारनामा किया है। एजाज पटेल का जन्म साल 1988 में मुंबई में हुआ था। एजाज पटेल का पूरा परिवार साल 1996 में भारत से जाकर न्यूजीलैंड में रहने लगा था। एजाज पटेल का घर अभी मुंबई के जोगेश्वरी क्षेत्र में मौजूद है। उनकी माता एक स्कूल में शिक्षिका थी। इतना ही नहीं एजाज पटेल मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में जाकर आईपीएल की मैच देखते थे
यही एजाज पटेल ने आज भारतीय टीम को झकझोर के रख दिया है। एजाज पटेल ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही फंस गए एजाज की फिरकी में
ALL 10 WICKETS for AJAZ PATEL in Mumbai!
Follow the day live in NZ on @skysportnz & @SENZ_Radio. Live scoring | https://t.co/tKeqyLOL9D #INDvNZ pic.twitter.com/5TiPK2syhK— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 4, 2021
एजाज पटेल के हिस्से पहले टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट आए हैं। पटेल ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि दूसरे दिन भी बाकी बची शेष छह विकेट अपने नाम किए हैं। पटेल ने पहले दिन सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल चेतेश्वर, पुजारा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखा चुके थे।
इसके अलावा उन्होंने दूसरे दिन भी भारतीय पारी को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी सबसे पहले उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज साहा को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आउट किया और फिर इन्होंने पहले दिन शानदार शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल को भी उनके 150 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। अपने आठवें विकेट के रूप में एजाज पटेल ने अक्षर पटेल को शिकार बनाया। अक्षर पटेल के बाद जयंत यादव और अंत में मोहम्मद सिराज को आउट करके एजाज पटेल ने एक नया इतिहास रच दिया है।
एजाज की पहले कुंबले कर चुके हैं 10 विकेट लेने का कारनामा
भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बात की चिंता सता रही थी कहीं एजाज पटेल भी अनिल कुंबले की तरह मुकाबले में 10 विकेट ना झटका दे और उनकी चिंता भी सही साबित हुई।
क्रिकेट फैंस बाकायदा सोशल मीडिया पर इस बात की तस्दीक कर रहे थे कि अगर कोई एजाज पटेल को 10 विकेट लेने से रोक सकता है तो वह सिर्फ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। राहुल द्रविड़ के कहने पर अगर विराट कोहली पारी घोषित कर देते तो एजाज पटेल ऐसा करने से चूक सकते थे। इन्हीं बातों को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मींस वायरल होने लगें हैं।
ये भी पढ़ें- कोहली, धोनी या नीरज चोपड़ा; 2021 में किसे किया गया है सबसे ज्यादा सर्च? सचिन छूट गए पीछे
भारत के चार बल्लेबाज लौटे शून्य पर
गौरतलब है भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 ओवर 5 गेंद बल्ले बाजी करके अपने सभी विकेट खोकर 325 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बनाए हैं। उन्होंने 311 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 150 रनों की शानदार पारी खेली है।
मयंक अग्रवाल के अलावा भारत की तरफ से दूसरे टॉप स्कोरर अक्षर पटेल रहे हैं उन्होंने 128 गेंदों का सामना करके 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए हैं। जबकि मैं अग्रवाल के साथी ओपनर खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने 71 गेंदों पर44 रनों का योगदान दिया है। इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी विकेट पर टिककर नहीं खेल सका है और भारत के 4 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पहली पारी में आउट हो गए हैं।