टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में अपने खेमे में शामिल कर लिया है।
अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बल्ले बल्ले से धमाल मचाते हुए दोहरा शतक लगाया था।
IPL में अंजिक्य रहाणे ने किया है ऐसा प्रदर्शन
मौजूदा समय में राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे अंजिक्य रहाणे (Anjikya Rahane )भारत की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
इस खिलाड़ी ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुल 158 मुकाबले खेलकर 30.86 की औसत और 120.68 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4074 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 28 अर्धशतक और 2 शतक भी आए हैं। रहाणे ने आईपीएल में 431 चौके लगाने के अलावा 28 छक्के भी जड़े हैं।
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर एक नजर
भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार किए जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने अब तक भारत के लिए 82 टेस्ट मुकाबले खेल कर 38.52 की औसत और 49.45 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4931 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी जड़े हैं। इस क्रिकेटर के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 25 अर्धशतक भी दर्ज है।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की टीम को मिला आंद्रे रसेल दूसरा पॉवर हिटर, महज 50 लाख देकर आशीष नेहरा ने ऐसा चला दांव
अगर अंजिक्य रहाणे द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उन्होंने सर्वाधिक स्कोर के तौर पर 188 रन बनाए थे। अंजिक्य रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 35.26 की औसत और 78.63 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2962 रन आए हैं।
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के बल्ले से तीन शतक और 24 अर्धशतक भी आए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के बल्ले से 111 रन सर्वाधिक स्कोर के तौर पर निकले हैं।
भारत के लिए अंजिक्य रहाणे को बीच टी-20 मुकाबले भी खेलने का मौका मिला है। जिनमें इस खिलाड़ी ने 20.83 की एवरेज के साथ कुल 375 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी आया है।
भारत के लिए अगस्त में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
भारत के लिए अंजिक्य रहाणे ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 31 अगस्त साल 2011 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
इसके बाद अंजिक्य रहाणे को साल 2011 में ही सितंबर महीने की 3 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। इस क्रिकेटर ने भारत के लिए पहला टेस्ट मुकाबला 22 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला था।
ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले अंजिक्य रहाणे ने बल्ले से मचाया धमाल, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया शानदार शतक