अजिंक्य रहाणे का दूसरे टेस्ट में बेंच पर बैठना तय, इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया उप कप्तान!

अजिंक्य रहाणे को 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाहर किया जा सकता है। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी होनी है। ऐसे में मध्यक्रम से एक बल्लेबाज का हटना तय है। माना जा रहा है वह बल्लेबाज पहले मैच के कप्तान राहणे होंगे।

2021 में अजिंक्य रहाणे ने किया है निराशाजनक प्रदर्शन

images 2021 12 01T125916.096

रहाणे ने 2021 में 20 से नीचे के औसत से सबसे लंबे प्रारूप में रन बनाये है उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। विराट पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे जिस कारण राहणे को टीम की नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी। रहाणे ने पहली पारी में 63 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन उस शुरुआत को एक बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए। जबकि वह दूसरी पारी में स्पिनर एजाज पटेल द्वारा केवल 4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

श्रेयस बनाये जा सकते है उप कप्तान

images 2021 12 01T125940.464

अगर अजिंक्य रहाणे अगले टेस्ट मैच से बाहर कर दिए जाते है तो टीम का उप कप्तान श्रेयस को बनाया जा सकता हैं। टीम में इस समय रोहित शर्मा और के एल राहुल नहीं है जिसके चलते श्रेयस को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
श्रेयस ने अपनी नेतृत्व क्षमता आईपीएल में दिखाई है। वह टीम की जिम्मेदारी अच्छे से उठाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि उनको उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं।

डेब्यू मैच में किया शानदार प्रदर्शन

images 2021 12 01T125943.993

श्रेयस ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया। साथ ही दूसरी पारी में 65 रन की जिम्मेदारी भारी पारी खेली। डेब्यू मैच में ऐसे करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उनके इस फॉर्म के चलते शायद ही मैनजेमेंट उनको हटाने के बारे में विचार करे ऐसे में अजिंक्या रहाणे का अगले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न होना तय है।

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने पर आकाश चोपड़ा ने जताई नाराजगी, बोले- सेलेक्शन में भी संदेह था