WI vs IND: चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी की जगह भारतीय प्लेइंग 11 में किसे मिलेगा मौका? अजिंक्य रहाणे ने बताया

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में खाली जगह को लेकर बहुत बड़ा संकेत दिया है।

अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे से मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा की खाली जगह को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इशारा करते हुए कहा है कि ‘चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी की जगह जिस भी खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा उस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा।

ये भी पढे़ं- भारतीय टीम को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी

पुजारा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर की जगह खाली है। तो वही मोहम्मद शमी को आराम दिए जाने के कारण टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी में अनुभवहीनता देखने को मिल सकती है।’

शमी और पुजारा को नहीं मिला वेस्टइंडीज सीरीज में मौका

आपको बता दें कि टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है तो वही चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है।

चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम की दीवार कहा जाता है। चेतेश्वर पुजारा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है तो कई बार मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसे होगा भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ करेगा ओपनिंग