वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी 20I सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। जहां तिलक वर्मा, यशश्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को टीम में जगह मिली है। वहीं टीम में कई नामों की गेर मौजूदगी आश्चर्यचकित करती है।
नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई यह पहली टीम है। ऐसे में उनके द्वारा कुछ धुरंधर युवाओं को मौका नहीं दिए जाने का फैसला समझ से परे नजर आ रहे हैं। आईये जानते हैं। वो कौन से 3 खिलाड़ी है, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी 20I सीरीज के स्कायड में मौका दिए जाना चाहिए था।
रिंकू सिंह
इस साल आईपीएल में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वो थे रिंकू सिंह। रिंकू ने जिस तरह से अपनी टीम को आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत दिलाई थी वो अविश्वसनीय था। इस पूरे टूर्नामेंट में रिंकू ने शानदार स्ट्राइक रेट और आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की। बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह न मिलना समझ से परे है। रिंकू एक बेहतरीन पंच हिटर और फिनिशर साबित हो सकते थे।
ये भी पढ़ें- भारत को मिला 21 साल का नया वीरेंद्र सहवाग, बल्ले से जड़ चुका 227 चौके, टीम इंडिया को बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन
राहुल तेवतिया
पिछले कुछ सालों में राहुल ने आईपीएल में कई बार अपनी टीम को अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोमांचक जीत दिलाई है। इतना ही नहीं वह गेंदबाजी भी कर लेते है। राहुल जैसे ऑल राउंडर को अभी भी टीम में जगह न देने का अजीत आगरकर का फैसला समझ से परे हैं।
शिवम मावी
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करने वाले शिवम को एक बार फिर से टीम से बाहर कर दिया है। शिवम ने भारत के लिए केवल 6 टी 20 मैच खेले है जिसमें 7 विकेट लिए है। जिसमें एक चार विकेट हॉल शामिल है।
शिवम एक अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज साबित हुए है। ये ही कारण था कि उन्हें इस साल गुजरात की टीम में 6 करोड़ रुपए में शामिल किया गया। हालांकि इस साल उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। पर उनके जैसा 2 डाइमेंशनल खिलाड़ी को जगह न देने का फैसला चौंकाने वाला है।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान