IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, देखें लिस्ट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच 9 फरवरी से शुरू होने जा रही चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।

उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बल्लेबाजी के लिए राहुल को सिलेक्ट किया है। आकाश चोपड़ा ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए शुभ्मन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर तरजीह नहीं दी है।

मौजूदा फॉर्म को देखकर टीम प्रबंधन ले सकता है यह फैसला

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में टीम मैनेजमेंट रोहित के साथ पारी की शुरुआत का जिम्मा शुभ्मन गिल को दे सकती है।

जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले के लिए पारी की शुरुआत के लिए अपने साथ केएल राहुल को भी उतार सकते हैं। लेकिन अगर दोनों खिलाड़ियों में से फॉर्म की बात करें तो शुभ्मन गिल की मौजूदा फॉर्म केएल राहुल से अच्छी है।

आकाश चोपड़ा की टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं राहुल

आपको बताते चलें कि क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए पारी की शुरुआत का जिम्मा रोहित के साथ केएल राहुल की कंधों पर डाला।

अगर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया इस पूरे मामले पर ली जाए तो उनका साफ तौर पर मानना है कि पहले टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है इस कारण केएल राहुल को पारी की शुरुआत का मौका मिल सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा को चुना है। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विराट कोहली को रखा है। आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए शुभ्मन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें :“भविष्य में जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे..”, आखिरी टी20 से पहले सूर्यकुमार यादव का आया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में इस विकेटकीपर ने बनाई है जगह

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में श्रीकर भरत और इशान किशन में से किसी एक को शामिल किया।

दूसरी तरफ उन्होंने स्पिन गेंदबाज के रूप में अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल में से एक प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। बात अगर तेज गेंदबाजों की करे तो आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का चयन किया।

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत/इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : जो विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं कर सके, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, सुरेश रैना को भी छोड़ा पीछे