आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट

आकाश चोपड़ा: बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब भारतीय टीम को इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है।

इससे पहले ही भारत टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत की बेस्ट वनडे प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें शिखर धवन और मौजूदा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी अपने टीम में शामिल नहीं किया है।

आकाश चोपड़ा की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ एक ओपनर बल्लेबाज कौन होगा यह तो नहीं पता। परंतु मुझे लगता है कि इस पर ईशान किशन की प्रबल दावेदारी है। ईशान किशन द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ लगाए दोहरे शतक के बाद आप उन्हें नहीं छोड़ सकते। इसलिए ईशान किशन और रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए शानदार ओपनिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-SA vs AUS : पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान,जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

वही नंबर 3 पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तथा नंबर चार पर श्रेयस अय्यर होंगे। निश्चित रूप से श्रेयस  मैं अय्यर को अपनी टीम में शामिल करना चाहूंगा। वही जिसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर आएंगे।

परंतु केएल राहुल पांड्या से पहले बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं इसलिए राहुल को नंबर पांच पर चुनूंगा वही शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव दोनों टीम के साथ है परंतु वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

वनडे सीरीज में शिखर धवन ने 7, 8 ओर 3 रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि सूर्यकुमार यादव का वनडे का रिकॉर्ड भी इतना खास नहीं रहा है उन्होंने अभी तक 15 मैचों में केवल 384 रन ही बनाए हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो यूज़वेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से किसी एक के साथ जाना चाहूंगा।

वहीं स्पिन गेंदबाजी में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को में निश्चित रूप से टीम में शामिल करूंगा जिसके बाद अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की फिटनेस के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं।

यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनूगा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से जो खिलाड़ी फिट है। उन दो को टीम में शामिल किया जाएगा निश्चित रूप से में यूज़वेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से किसी एक को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करुगा।

वहीं जिसके बाद तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह मेरी टीम में शामिल होंगे वही मोहम्मद सिराज भी उनके साथ गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे।

आकाश चोपड़ा की बेस्ट वनडे प्लेइंग इलेवन टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/यूज़वेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, धोनी जैसा करता छक्कों की बरसात और विकेट के पीछे लपकता कैच