रणजी ट्रॉफी के खिताब की ओर बंगाल की टीम ने एक और कदम बढ़ा दिया है। लहली के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल की टीम ने अपने एलीट ग्रुप ए मैच में हरियाणा पर एक शानदार पारी और 50 रन की जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि बंगाल को अभी भी ग्रुप लीग का एक मैच खेलना बाकी है।
बिहार में जन्मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार गेंदबाज आकाश दीप का प्रदर्शन इस मैच में काफी शानदार और प्रभावित करने वाला रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए। उन्होंने अपने इस शानदार गेंदबाजी के बदौलत अब टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी ठोक दी है।
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (3-62) और इशान पोरेल (2-42) ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में फॉलोऑन करते हुए पहली पारी में 163 रन के स्कोर के बाद सिर्फ 206 रन पर सिमट गयी।
ये भी पढ़ें- KKR के धुरंधर ने 30 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई जमकर धज्जियां, तूफानी फिफ्टी ठोक अपनी टीम को दिलाई जीत
बंगाल ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
इससे पहले, बंगाल ने अनुष्टुप मजूमदार (145) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी पहली पारी में 419 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस जीत से मनोज तिवारी की अगुआई वाली टीम छह मैचों में 32 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर बनी हुई है, जिसमें चार जीते और दो मैच ड्रॉ रहे।
मंगलवार से शुरू हो रहे ईडन गार्डन्स में ओडिशा के खिलाफ लीग चरण में उनका अभी भी एक मैच बाकी है। इससे पहले, 177/7 के रात के स्कोर से दिन की शुरुआत करते हुए, घरेलू टीम 79 वें ओवर में अपनी पारी के समाप्त होने से पहले केवल 29 रन जोड़ने में सफल रही।
बंगाल के मुख्य कोच एल आर शुक्ला टीम के प्रदर्शन से खुश थे, वे ये भी लेकिन चाहते थे कि उनके खिलाड़ी जमीन से जुड़े रहें। एलआर शुक्ला ने कहा, “अच्छी जीत हां, लेकिन हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। शालीनता के लिए कोई जगह नहीं है। जश्न मनाने के लिए कोई जगह नहीं है। हमें कड़ी मेहनत करने और एक टीम के रूप में लड़ने की जरूरत है”।
यह भी पढ़ें : 144 के स्ट्राइक से IPL में मचा चुका धमाल, रणजी ट्रॉफी में भी ठोका 3668 रन, अब टीम इंडिया में मिली अचानक एंट्री