राजस्थान राॅयल्स को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा धाकड़ गेंदबाज, 4 गुना अधिक दाम देकर अपने टीम में किया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाली दो दिवसीय नीलामी संपन्न हो गई। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) आगामी सीजन के लिए और आईपीएल हिस्ट्री के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर चुकेहैं।

उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड 27 करोड रुपए खर्च करके खरीदा है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) की फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ में खरीदा है।

हालांकि, आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने नीलामी में राइट टू मैच का उपयोग करके एक सुनहरा मौका खो दिया। जिस प्लेयर को मुंबई इंडियंस ने गंवाया है वह कोई और नहीं बल्कि युवा आकाश मधवाल (Akash Madhwal) हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2023 और 2024 की आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

आईपीएल में एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल रहे आकाश मधवाल पिछले कई सीजन से मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। आईपीएल 2023 में उनके नाम पर कुल 14 विकेट थे और आईपीएल 2024 में आकाश ने 5 विकेट चटकाए थे। इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इस गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये लाइन और लेंथ के हिसाब से बोलिंग करते हैं।

इतना ही नहीं, उनकी गेंदबाजी की तुलना जसप्रीत बुमराह से की जाती है। दरअसल आकाशन की गेंदबाजी का तरीका काफी हद तक जसप्रीत बुमराह की तरह है। खासतौर पर उनकी तरह सटीक यॉर्कर और डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के कारण।

गौर करने वाली बात यह है कि आकाश को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भी नीलामी के दौरान दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली। मगर मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आकाश पर दांव नहीं खेला।

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के पास राइट टू मैच का विकल्प ही नहीं था। राइट टू मैच का विकल्प का उपयोग मुंबई नमन धीर के लिए पहले ही कर चुकी थी। लेकिन मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच का विकल्प होता तो आकाश को वह अपनी टीम में वापस जोड़ सकती थी।

Rajasthan Royals के पाले में गए मधवाल

आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने 1.2 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम से जोड़ा। इस खिलाड़ी के अंदर अपनी काबिलियत का बेहतरीन उपयोग करने की क्षमता है। कड़े से कड़े मुकाबले में आकाश अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। इस खिलाड़ी के नाम पर लिस्ट ए क्रिकेट में 25 विकेट जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट दर्ज हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल की दो दिवसीय नीलामी सफल तरीके से संपन्न हो गई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे प्लेयर बने हैं जबकि श्रेयस अय्यर आईपीएल हिस्ट्री के दूसरे महंगे प्लेयर बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं।

पिछले आईपीएल सीजन में केएल राहुल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली थी। इसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत पर बड़ा दांव खेला है। जबकि लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था।