दुबई में है तो ध्यान दीजिए, सभी कर्मचारियों को नवीनीकरण करना पड़ेगा स्वास्थ्य बीमा

दुनियाभर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस की वजह से दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 22 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच दुबई हेल्थ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के सीईओ सालेह अल हाशिमी ने सभी कंपनियों और नियोक्ताओं को हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

दुबई हेल्थ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के सीईओ ने कोरोनोवायरस स्थिति के बीच ये सुनिश्चित करना को बोला है कि सभी कर्मचारी एक सक्रिय स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लिए हो या फिर सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का नवीनीकरण होना चाहिए। वहीं सीईओ के सालेह अल हाशिमी ने नियोक्ताओं और प्रायोजकों को याद दिलाया कि 2013 के स्वास्थ्य बीमा कानून नंबर 11 के तहत बीमा कवरेज अनिवार्य है।”इसलिए, यदि किसी कर्मचारी की नीति को जारी करने या नवीनीकृत करने की आवश्यकता है, तो नियोक्ता या प्रायोजक को अपने दायित्व को पूरा करना होगा”

1 1

वहीं अल हाशिमी ने व्यवसायों और कंपनियों से न्यूनतम बीमा मानदंडों को पूरा करने का आग्रह किया, जिसमें कहा गया कि मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में देखभाल के लिए चिकित्सा बीमा की आवश्यकता होती है। इसी के साथ ये भी कहा है कि “हम कोविद -19 महामारी के कारण संगठनों, क्षेत्रों और समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों को पूरी तरह से पहचानते हैं। हमें कर्मचारियों की बुनियादी ज़रूरतों का पालन करना चाहिए, जो कि अनिवार्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है।”

इसी के साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि “हम इस वैश्विक चुनौती को पार करेंगे”। हमें प्रतिबद्धता और सहयोग के साथ अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है,” आपको बता दें, इस समय कोरोना वायरस की वजह से दिन-प्रतिदिन मौ’तों का आकंडा बढ़ रहा है। जिसकी वजह से सभी देशों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच सभी देशों की सरकार लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश में लगी है।