ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमानों को 6 विकेट से पराजित करके सीरीज में 2-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में सबसे ज्यादा कुल 10 विकेट रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खाते में गए।

जबकि मुकाबले की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट आर अश्विन ने 3 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए थे। दूसरे टेस्ट मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को पछाड़ दिया है।

रविंद्र जडेजा ने हासिल किया यह मुकाम

दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी टेस्ट मुकाबले में 3 विकेट प्राप्त करने के बाद एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। जडेजा सबसे कम इनिंग्स में ढाई सौ टेस्ट विकेट और 2500 रन बनाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: सिर पर लगी मोहम्मद सिराज की खतरनाक बाउसंर, अब दूसरे टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, इस प्लेयर की एंट्री

यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 62 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस मामले में रविंद्र जडेजा से आगे अब केवल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ईयोन बाथम ही हैं। इंग्लिश क्रिकेटर ने 55 टेस्ट मुकाबलों में ही ढाई सौ विकेट चटका डाले थे। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इमरान खान ने ढाई सौ टेस्ट विकेट और 25 रन बनाने के लिए 64 टेस्ट इनिंग्स का सहारा लिया था। जडेजा अब उनसे आगे निकल गए हैं।

ऐसा करने वाले चौथे इंडियन प्लेयर बने जडेजा

टेस्ट फॉर्मेट की क्रिकेट में 250 विकेट और 25 सौ रन बनाने रविंद्र जडेजा चौथे इंडियन क्रिकेटर बन चुके हैं। रवींद्र जडेजा से पहले कपिल देव आर अश्विन और अनिल कुंबले ऐसा कारनामा कर चुके हैं। रविंद्र जडेजा हाल ही में चोट से उबर कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं उनकी बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की है।

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए साल 2012 में इंग्लैंड के विरुद्ध इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट मुकाबले खेल कर कुल 253 विकेट चटकाने के साथ ही टेस्ट में 2593 रन बनाए हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत की खातिर 171 वनडे मुकाबले खेल कर 189 विकेट चटकाने के साथ 2447 रन भी जुड़े हैं। टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट में इनके नाम पर 64 टी-20 मुकाबलों में 51 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :समझ से परे कप्तान रोहित शर्मा का फैसला, वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को दूसरे टेस्ट से किया बाहर