वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर अलजारी जोसेफ की कातिलाना गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो गए। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों के आखिरी मैच में कैरीबियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने वाले जोसेफ अलजारी ने अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक डाले। खास बात यह रही कि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।
उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मात दी है। लक्ष्य का पीछा करने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 83 रन रिजा हेंड्रिक्स के बल्ले से निकले। उनकी इस विस्फोटक पारी के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम 213 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई और उसे नजदीकी हार झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें :आज होगा भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग
आखिरी के 2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए थे 35 रन…
आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले में जीत के लिए आखिरी के 2 ओवरों में 35 रनों की दरकार। पारी का 19 वां और फेंकने की जिम्मेदारी जोसेफ अलजारी की थी। उन्होंने अपने इस ओवर में पहली ही गेंद पर रिजा हेंड्रिक्स को पवेलियन की राह दिखा दी।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हेनरिक क्लासेन पहली ही गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा मगर उन्होंने अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। जोसेफ ने अपने ओवर की पांचवी गेंद पर वेन पर्नेल को ढेर कर दिया।
ऐसे में वेस्टइंडीज की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी। लेकिन आखिरी ओवर में तीन चौके लगाकर एडेन मार्कराम ने टीम के लिए कप्तानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की मगर दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।
बताते चलें कि आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी एडेन मार्कराम के पास है।
अलजारी जोसेफ की पंजे में फंस गई दक्षिण अफ्रीका की टीम
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के कुल 5 विकेट सिर्फ अलजारी ने अपने नाम किए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (21), रीजा हेंडरिक्स (83), डेविड मिलर (11), हेनरिक क्लासेन (6) और वेन पर्नेल (2) को अपने जाल में फंसा कर मुकाबले में कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें :गुजरात जायंट्स ने खेला तगड़ा दांव, मुंबई इंडियंस से मुकाबले से पहले इस धाकड़ प्लेयर को किया शामिल