दिल्ली में हुई हिं’सा को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के लीडर्स के बीच जुबानी जं’ग लगातार जारी है। दिल्ली में हिं’सा भड़’काने और एक ह’त्या के आरोप में फं’से आप आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन पार्टी से स’स्पेंड होने बाद से भाजपा और आप के नेताओं के बीच ये जुबानी जंग और बढ़ गई है। हाल ही में दिल्ली ओखला क्षेत्र के विधायक और आप के नेता अमानतुल्लाह खान ने ताहिर हुसैन का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें अमानतुल्लाह खान ने कहा हैं कि ताहिर को एक मु’सलमान होने की सजा मिली है।
शनिवार को अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ताहीर का सपोर्ट करते हुए लिखा-“आज ताहिर हुसैन सिर्फ़ इस बात की स’ज़ा काट रहा है की वो एक मु’स्लिम है। शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गु’नाह मु’स्लिम होना है ये भी हो सकता है आने वाले वक्त में ये साबित कर दिया जाए कि दिल्ली की हिं’सा ताहिर हुसैन ने कराई है।” वहीं अमानतुल्लाह के इस ट्वीट का बीजेपी के नेता गौतम ने बड़े ही ती’खे शब्दों में जवाब दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि आप के विधायक देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं
गौतम गंभीर ने अमानतुल्लाह के ट्वीट का जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-“सुंदरकांड का पाठ कराने चले…और कुछ सुंदर ना रहा..पर सुनियोजित कां’ड ज़रूर हुआ। अर्विन्द केजरीवाल देश कि र’क्षा करने वाले अंकित शर्मा पर 400 वा’र हुए जिसका आरो’प ताहिर पर है!और अपनी ज़ुबान से देश को बांटने और ध’र्म पर वा’र करने का काम आपके विधायक कर रहे हैं। सवाल “आप” की नीयत पर है।”
ये पहली बार नहीं हैं की आप के नेता ने कुछ कहा हो और बीजेपी ने उसका जवाब कुछ इस ती[खें अंदाज में दिया हो। बता दें कि कथित तौर पर एक विडियो सामने आने के बाद ताहीर हुसैन संदे’ह के घेरे में आ गए हैं। इस वीडियो वह एक घर की छत पर एक छ’ड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे है।