अंबाती रायडू के भाई ने बल्ले से बरपाया कहर, रणजी ट्रॉफी में ठोक दी तूफानी सेंचुरी, जल्द मिल सकता टीम इंडिया में मौका

रणजी ट्रॉफी में अंबाती रायडू के भाई रोहित रायडू का शानदार फॉर्म जारी है। हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 355 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने अभी तक पांच विकेट के नुकसान में 223 रन बना लिए है।

रोहित रायडू ने ठोका शानदार शतक, लगाए 14 चौके और 3 छक्के

पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम के लिए रोहित रायडू ने तीसरे नम्बर पर आ कर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 153 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके अलावा चंदन सहानी ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 67 रन बनाए। इन दोनों की पारी की मदद से टीम 355 रन बना पाई।

ये भी पढ़ें- UP के लाल ने बल्ले से बरपाया कहर, रणजी ट्रॉफी में जड़ दिया शतक, अब ठोकी टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

जवाब में अभी तक दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहां 5 विकेट के नुकसान में टीम ने 223 रन बना लिए है। आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी फिलहाल 78 रन बना कर क्रीज पर है।

रोहित रायडू के आंकड़े

आपको बता दे अभी तक इस रणजी में रोहित रायडू ने शानदार बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित किया है। 28 वर्षीय ये खिलाड़ी अभी तक तीन अर्धशतक लगा चुका है। अब इस मैच में उन्होंने शतक भी जड़ दिया। रोहित ने इस रणजी में बहुत बार अपनी टीम को मुश्किल स्तिथि से भी निकाला।

उनके फर्स्ट क्लास में आंकड़ों की बात करे तो वह 17 मैच में 1041 रन बना चुके है। इस दौरान वह दो शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके है। लिस्ट A मैच में उनके आंकड़े बहुत अच्छे है। जहां उनका औसत 52 से ऊपर का है। 29 मैच में उनके नाम 1305 रन है। जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो जल्द भारतीय टीम में डेब्यू करते नजर आ सकते है।

ये भी पढ़ें- किरोन पोलार्ड ने खेली विस्फोटक पारी, लखनऊ टीम का खिलाड़ी भी चमका, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत