गृहमंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

भारत में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। यहां पर दिन- प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस कोरोना कहर के बीच भारत के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।

गृहमंत्री अमित शाह को लेकर खबर है कि अमित शाह को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है इस बात की जानकारी अमित शाह ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

अपने ट्विटर हैंडल पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

वहीं अमित कोरोना के संक्रमण में कैसे आए इस बात की कोई भी जानकारी नही मिली है फ़िलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां पर उनका कोरोना का इलाज चला रहा है।अमित शाह से पहले राजनीति के कई दिग्गज नेताओं को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था । इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया।

आपको बता दें, चीन फैले कोरोना वायरस से भारत में अभी तक 37 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है साथ ही 17 लाख से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।