रिठाला में बोले अमित शाह, बटन इतनी जो’र से द’बाना कि वोट कम’ल को पड़े और क’रंट शाहीन बाग में लगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इसके पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तरह से सिया’सी दां’वपे’च में लगी चुकी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रचार करने उतरे गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के रिठाला में एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों का संबोधन में कहा कि दिल्ली को सुरक्षित करने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए। आपका हर एक वोट दिल्ली और देश दोनों के लिए ही अहम है। अमित शाह ने आगे कहा कि आप लोग कमल का बटन इतनी जोर से दबा’ना कि वोट कमल को पड़े और क’रं’ट शाहीन बाग में लगे। आप लोगों ने शरजील का वीडियो देखा ही होगा ना। उस पर देश’द्रो’ह का मुकदमा दायर हुआ है। केजरीवाल को जवाब देना होगा कि वह शाहिन बाग के साथ ख’ड़े हैं या नहीं।

1 44

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशा’ना साध’ते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि बीते 5 साल में अरविंद केजरीवाल एक भी चुनाव नहीं जीते है। वे सबसे पहले वाराणसी में हा’रे। फिर हरियाणा में हा’रे। पंजाब में हा’रे और एमसीडी चुनाव में हा’रे। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हा’र गए। अमित शाह ने आगे कहा कि आपका हर एक वोट मायने रखता है। आप 5 साल के लिए मोदी जी की तरह काम करने वाली सरकार चाहिए या ध’रना प्रदर्श’न करने वाली सरकार चाहिए। आपको तय करना होगा।

आपको बता दें, दिल्ली के शाहिन बाग में लंबे समय से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरो’ध प्रद’र्श’न चल रहा है। इसको लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस समेत ज्यादतर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेर’ने में लगी हुई है तो भाजपा इसे विपक्षियों का राजनीतिक हथकं’डा बता रही है। बता दें, हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता ने यह दावा भी किया कि भाजपा शाहीन बाग में रास्ता खुलवा’ना ही नहीं चाहती और यह सड़क आठ फरवरी ( दिल्ली में होने वाले मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी। फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आगे की राजनीति किस तरह रहती है।