अमित शाह बोले, PAK में ननकाना साहिब में सिखों पर हमला CAA के विरोधियों को जवाब

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारा में हाल ही में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई थी। इसको लेकर भारत ने भी विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृह मंत्री ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और पूछा कि अब विपक्ष इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया देगा।

विपक्ष यह बात कहता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते। केजरीवाल, राहुल और सोनिया गांधी आंख खोलकर यह देख लें कि बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर पाकिस्तान ने हमला करके सिख भाइयों को किस तरह से आतं’कित करने का काम किया है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा कि, “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए तो इसपर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने प्रखर विरोध किया।”

आपको बता दें, पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा निंदा हो रही है। इसको लेकर भारत ने भी कड़ा विरोध जताया था और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी, हालांकि अब ऐसा प्रतीत हो रहा है इमरान खान की सरकार भारतीय दबाव में झुकते हुए प्रतीत आ रही है।

इतना ही नहीं जिस शख्स ने ननकाना साहिब में सिखों को धमकाने का वीडियो जारी किया था। वह भी अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए हाथ जोड़कर माफी मांगने में लगा हुआ है। मोहम्मद हसन नाम की इस व्यक्ति ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, “दोस्तों आपने जो कल का वाक्या देखा था। मैं बस जज्बात में वो सारी बातें कह दिया था, जिसमें सिखों के बारे में भी कुछ बाते थी और गुरुद्वारे के बारे में भी थी। मेरा इरादा ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि हम गुरुद्वारे को घेराव करेंगे या फिर पत्थरबाजी करेंगे। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया।”

वीडियो में मोहम्मद हसन ने माफी मांगते हुए आगे कहा कि, “अगर मेरी बातों से किसी का दिल दुखा हो, वह जिस जगह पर भी रहता हो। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो हमारे भाई थे, भाई हैं और आगे भी भाई रहेंगे।”

आपको बता दें मोहम्मद हसन नहीं एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें वह ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दे रहा है।मालूम हो कि, पाकिस्तान के ननकाना साहिब के गुरुद्वारे पर पथ’राव की घटना सामने आई थी। यहां पर उ’ग्र भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थ’र बरसाए। इसके अलावा कुछ प्रदर्शनका’रियों ने पूरे गुरुद्वारे को घेर लिया और पत्थ’रबाजी शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोहम्मद हसन के परिवार ने ऐसा किया था। मोहम्मद हसन वही व्यक्ति है, जिसने कथित तौर पर सिख लड़की को अगवा किया था और उसका धर्मां’तरण करके निकाह कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थर’बाजी करने वाले में से एक शख्स ने बताया कि, “वह लोग गुरुद्वारे की उपस्थिति के खिलाफ है और इसका नाम जल्द बदल कर ननकाना साहिब से गुलाम-ए-मुस्तफा कर करवाएं देंगे। साथ ही यहां पर कोई भी सिख ननकाना में नहीं रहेगा।” हालांकि बाद में मौके वारदात पर पुलिस पहुंच गई और उनसे कार्रवाई करते हुए कई पत्थ’रबाजों को गिरफ्तार किया।