“टेस्ट क्रिकेट तांडव”, एजबेस्टन टेस्ट में तूफानी पारी के बाद ऋषभ पंत के फैन बने आनंद महिंद्रा

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया। पंत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 111 बॉल पर 146 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और चार छक्के निकले। पंत की इस तूफानी बल्लेबाजी के चलते पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने सात विकेट पर 338 रन बना डाले।

पंत के तूफानी शतक बनाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पोस्ट्स की बहार आ गयी। कई दिग्गजों सहित इस बीच बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी पंत के फैन बन गए हैं। आनंद महिंद्रा ने पंत के विभिन्न बैटिंग स्टाइल्स की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट तांडव। ऋषभ पंत एक स्पोर्ट्स आर्टिस्ट हैं। उस पर आश्चर्य नहीं करना असंभव है।“

https://twitter.com/anandmahindra/status/1543039390380859392?t=Dd-IoL-6770Yo6s2WBUMGA&s=19

 

आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वे क्रिकेट के भी बड़े फैन हैं। जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीता था, तो आनंद महिंद्रा ने छह भारतीय खिलाड़ियों को थार एसयूवी गिफ्ट की थी। इन खिलाड़ियों में वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, टी. नटराजन और शुभगम गिल शामिल थे।

ऋषभ पंत ने अपनी शानदार पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की। यह टेस्ट इतिहास में भारत की ओर से छठे विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। जडेजा पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 83 रन बनाकर नाबाद रहे।

छठे विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिप (भारत के लिए)

222 vs इंग्लैंड ऋषभ पंत- रवींद्र जडेजा, 2022

222 vs साउथ अफ्रीका सचिन तेंदुलकर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1997

213 vs वेस्टइंडीज आर अश्विन-ऋद्धिमान साहा, 2016

210 vs पाकिस्तान एमएस धोनी-इरफान पठान, 2006

204 vs  इंग्लैंड ऋषभ पंत-केएल राहुल, 2018

ऋषभ पंत ने 146 रनों की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रन भी पूरे कर लिए। पंत ऐसा करने वाले भारत के महज चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी, फारुख इंजीनियर ही टेस्ट में दो हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे थे। यही नहीं ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं।