इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) की कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। सरे में बीबीसी सीरीज के 1 एपिसोड शूटिंग के समय एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए।
हादसे की चपेट में आने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ को एअरलिफ्ट करके हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन राहत की बात यह है कि इस खिलाड़ी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
इससे पहले भी फ्लिंटॉफ हो चुके हैं कार हादसे का शिकार
आपको बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब तेज रफ्तार के कारण एंड्रयू फ्लिंटॉफ की कार का एक्सीडेंट हुआ है। इससे पहले साल 2019 में भी एंड्रयू फ्लिंटॉफ का रोड एक्सीडेंट हुआ था।
उस दौरान गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण वह अपना नियंत्रण खो चुके थे। और बात करें अगर उस दौरान उनकी गाड़ी की स्पीड की तो उस दौरान हुई 124 kMPH की रफ्तार से कार चला रहे थे।
ये भी पढ़ें- Ind vs Ban : भारत का टॉप ऑर्डर फिर फेल, 7 रन के अंदर गिरे तीन विकेट, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 85/3
बीबीसी ने अपने बयान में दी यह जानकारी
बीबीसी (BBC) ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के एक्सीडेंट पर अपना बयान जारी करते हुए कहा, “टॉप गियर टेस्ट ट्रैक के दौरान सोमवार की सुबह एंड्रयू फ्लिंटॉफ का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद क्रू और मेडिकल टीम ने उनकी जांच की। आगे के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।” उधर, मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार एंड्रयू फ्लिंटॉफ की चोट घा’तक नहीं है।
ऐसा है एंड्रयू फ्लिंटॉफ का क्रिकेट कैरियर
इंग्लैंड के लिए साल 1998 में डेब्यू करने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया था। इंग्लिश क्रिकेटर ने अपने टेस्ट कैरियर के दौरान 79 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
जबकि अगर वनडे मुकाबलों की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम पर 141 वनडे और 7 t20 मुकाबले दर्ज हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह से उस दौरान बहस की थी जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।