बीते शनिवार की रात खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई। ख़बर ऐसी की हर कोई सुनकर हैरान रह गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) का कार दुर्घटना में निधन हो गया। अभी वे सिर्फ 46 वर्ष के ही थे और ऐसे में अचानक उनकी मौत ने सभी को हैरान किया है।
एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) के निधन के बाद पूरी दुनिया की क्रिकेट दिग्गज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस क्रम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान,ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) समेत कई अन्य दिग्गज भी उन्हें याद कर रहे हैं। माइकल वान ने एंड्रयू सायमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘यह बात हकीकत नहीं लग रहा है।”
हरभजन सिंह की आयी बड़ी प्रतिक्रिया
Shocked to hear about the sudden demise of Andrew Symonds. Gone too soon. Heartfelt condolences to the family and friends. Prayers for the departed soul 🙏#RIPSymonds
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 15, 2022
वहीं दूसरी तरफ भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने कहा,” एंड्रयू सायमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।”
आपको मालूम हो कि साल 2008 में जिस दौरान भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी उसी सीरीज में हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच मंकी गेट कांड हुआ था।
जब सायमंड्स हरभजन सिंह से मैदान पर ही भिड़ गए थे
आपको मालूम हो कि, यह प्रकरण साल 2007-8 का है। इस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के टूर पर थी, जहां पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया में 337 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। और इस सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में 6 जनवरी 2008 से खेला गया था।
इसी टेस्ट के दौरान एंड्रयू सायमंड्स बैटिंग कर रहे थे। उसी समय उनके और हरभजन सिंह के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। इसके बाद इस दिग्गज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने हरभजन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा है। जिसके बाद हरभजन सिंह को तीन मैचों के लिए बैन किया गया था।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और बात यहां तक पहुंच गई थी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का टूर बीच में ही छोड़कर वापस आना चाहती थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लेकर उल्टी-सीधी खबरें चलाई थी।
इससे नाराज होकर बीसीसीआई ने टूर को बीच में ही कैंसिल करने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं यह पूरा मामला सिडनी कोर्ट चला गया था। इस निर्णय के खिलाफ अपील की गई। इस पर फैसला आया कि ऐसा कोई भी सुबूत नहीं मिल सका है जिससे इस बात की पुष्टि होकर हरभजन सिंह ने रंग भे’दी टिप्पणी की हो। इसके बाद हरभजन सिंह पर लगा तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया था। हालांकि आज यह मामला ‘मंकी गेट’ के नाम से जाना जाता है।
इस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुई थी साइमंड्स की कार
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स की कार शनिवार की रात टाउंसविले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में एंड्रयू सायमंड्स बुरी तरह चोट खा बैठे थे। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया था मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी सायमंड्स के निधन से दुखी
Devastated to hear about Andrew Symonds passing away in a car crash in Australia. We shared a great relationship on & off the field. Thoughts & prayers with the family. #AndrewSymonds pic.twitter.com/QMZMCwLdZs
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 14, 2022
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा,”ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में एंड्रयू सायमंड्स के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। फील्ड के अंदर और बाहर मैंने उनके साथ काफी शानदार समय बिताया है। उनके परिवार के लिए संवेदनाएं हैं।” दूसरी तरफ उनके से हमवतन एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा,”हकीकत में इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया है।”
गौरतलब है कि एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 12 T20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को साल 2003 का वर्ल्ड कप और 2007 का वर्ल्ड कप दिलाने में भी अहम भूमिका अदा की थी।