7 विकेट सिर्फ 67 रन पर गिरे, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, अकेले लड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सका जीत

मौजूदा समय में श्रीलंका की सरजमी पर लंका प्रीमियर लीग (LPL) का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) और जाफना किंग्स (Jafna Kings) के बीच एक मुकाबला खेला गया।

जिसमें जाफना किंग्स की टीम ने कोलंबो स्टार्स को मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक एलपीएल में जाफना किंग्स के लिए खेलते हैं।

उनकी टीम चार जीत के साथ पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है। दूसरी तरफ कोलंबो स्टार्स की टीम के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने तकरीबन 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 73 रन ठोके। फिर भी उनकी टीम को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है।

जाफना किंग्स की चौथी जीत

पल्लेकेली में बीते सोमवार को खेले गए मुकाबले में जाफना किंग्स की टीम ने कोलंबो स्टार स्कोर 6 रनों से हरा दिया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली जाफना किंग्स ने अपने 5 विकेट खोकर 178 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

ये भी पढ़ें- 8 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, अब रणजी ट्राॅफी में गेंद से मचा रहा कहर, 38 रन देकर चटकाए 8 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने वाली जाफना कि उसके लिए मुकाबले में शोएब मलिक ने 35, थिसारा परेरा ने 29, अविष्का फर्नांडो ने 32 और गुरबाज ने 17 रन बनाए थे।

काम ना आई एंजेलो मैथ्यूज की ताबड़तोड़ पारी

जाफना किंग्स द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो की टीम ने 20 ओवर में 172 रन ही बनाए। ऐसे में उसे 6 रन से हार झेलनी पड़ी। कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) की इस मुकाबले में शुरुआत काफी खराब रही। जाफना किंग्स (Jafna Kings) के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पारी के 13 में ओवर तक कोलंबो स्टार्स के 7 खिलाड़ी 67 रन तक पवेलियन भेज दिए थे।

यहीं से ही कोलंबो की टीम की जीत की उम्मीदें धुंधली पड़ गई थी। हालांकि आखिर में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के नजदीक तक पहुंचा दिया था। मगर इस मुकाबले में कोलंबो की टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक का गरज रहा बल्ला, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज