एशिया कप के लिए U-19 टीम इंडिया की घोषणा, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

अंडर-19 टीम इंडिया की आगामी एशिया कप के लिए घोषणा हो गई है। ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमिटी ने एशिया कप के लिए 20 सदस्य टीम का एलान किया है।

अंडर-19 एशिया कप 23 दिसंबर से यूएई में खेला जाएगा। भारत की अंडर-19 टीम के ऐलान के साथ ही प्रीकैंप के लिए भी टीम का सिलेक्शन किया गया है। चयनकर्ताओं ने 11 से 19 दिसंबर तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी कि एनसीए बेंगलुरु में होने वाले इस कैंप के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन किया है।

यश धुल करेंगे अगुवाई

टीम इंडिया अंडर-19 टीम की कमान युवा खिलाड़ी यश धुल संभालेंगे। जबकि आराध्या यादव और दिनेश बाना के रूप में दो विकेटकीपरो को भी टीम में जगह दी गई है। वही सिद्धार्थ यादव, निशांत सिद्धू, हरनूर सिंह पन्नू, अंग क्रिश रघुवंशी जैसे कई युवा क्रिकेटर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम इस प्रकार है:

टीम : हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश ढुल (कप्तान), अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारेख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल और वासु वत्स (फिट होने पर)।

मुख्य टीम के अलावा चयनकर्ताओं ने यूएई में खेले जाने वाले इस एशिया कप के लिए कुछ स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी दौरे के लिए टीम में जगह दी है उनके नाम इस प्रकार हैं:

स्टैंडबाई : उदय सहारन, आयुष सिंह ठाकुर, शाश्वत डंगवाल धनुष गौड़ा और पीएम सिंह राठौर।

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम मिलेगी जगह!

asia cup u 19

आगामी 23 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। जबकि साल 2022 के जनवरी फरवरी माह में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का इलेक्शन बाद में किया जाएगा। एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंडर-19 भारतीय टीम के खिलाड़ी अंडर-19 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।

ऐसे में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का चयन हाल फिलहाल नहीं किया गया है। मगर आपको बता दें कि भारत भारत की अंडर-19 टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में टीम में कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम इंडिया को अपने दम पर एशिया कप में जीत दिला सकते हैं। अंडर-19 भारतीय टीम एशिया कप के लिए अभी एनसीए में जाकर बेहतरीन तैयारी कर सकती है। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 23 दिसंबर से होनी है।