भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

चोटिल खिलाड़ियों और एक अतिरिक्त खिलाड़ी को छोड़कर, इस महीने भारत के खिलाफ टी 20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की टीम वही है जिसने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।

चोटिल खिलाड़ी के अलावा ऑस्ट्रलिया दौरे वाले ही सदस्य है टीम का हिस्सा

images 40 2

दासुन शनाका को कप्तान बनाया गया है, और चरित असलंका को उप-कप्तान बनाया गया है। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा, जो इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 मैचों में कोविड ​​-19 संक्रमण के कारण बाहर हो गए थे, की स्क्वाड में वापसी हुई है। चोटिल खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को बाहर कर दिया गया है।

21 वर्षीय ऑफ स्पिनर आशियान डेनियल को भी मिल सकता है मौका, अगर मिल जाता है अप्रूवल

images 38 2

18 सदस्यीय टीम में, श्रीलंका ने 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर आशियान डेनियल को भी शामिल किया, अभी उनका खेलना मंत्रिस्तरीय अप्रूवल पर निर्भर करता है। डेनियल ने अपने करियर में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

भारत की टीम का भी हो चुका है ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रीलंका को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 24 फरवरी से 27 फरवरी तक होगी। भारत की स्क्वाड कद ऐलान पहले ही BCCI द्वारा किया जा चुका है। जहां विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल जैसे बड़े नामों को आराम दिया गया हैं।वहीं कुछ युवा चेहरे देखने को मिलेंगे। इस बार टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते राहुल टीम का हिस्सा नहीं है।

श्रीलंकाई टी20 स्क्वाड 

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (वीसी), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थिनांडो, महेश , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन), जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा

भारतीय टी20 स्क्वाड 

रोहित शर्मा (c) रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (wk) सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, बुमराह (VC), रवींद्र जडेजा, वाई चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (wk)