वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका और किसे मिलेगा आराम, जानें

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इन दिनों इंग्लैंड (England) के दौरे पर हैं। जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलनी है।

जुलाई महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए संभवत आज टीम का ऐलान किया जाएगा।वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से कई खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे जबकि कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट करने का मौका दिया जाएगा।

केएल राहुल कर सकते हैं वापसी

KL Rahulमीडिया में आ रही खबरों पर गौर करें तो वेस्टइंडीज ने खेली जाने वाली 5 T20 मुकाबलों की सीरीज से भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल टीम में वापसी कर सकते हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) अभी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी T20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया वापसी कर सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि आर अश्विन (R Ashwin) को भी टीम में जगह दी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम करने का मौका

Jasprit Bumrah

दूसरी तरफ अगर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात की जाए तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज के अलावा T20 से भी आराम ले सकते हैं। जबकि बुमराह को भी टीम प्रबंधन आराम के लिए कह सकता है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा T20 खेलते नजर आएंगे मगर उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इसलिए आराम देने की सोच रहा है क्योंकि आगामी दो-तीन महीने क्रिकेट के लिहाज से व्यस्त रहने वाले हैं। एक तरफ जहां अगले महीने इसलिए कब खेला जाना है तो वही अक्टूबर-नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया की सर जमी पर T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इन बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए बोर्ड खिलाड़ियों को अधिक क्रिकेट खिलाकर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता है।