टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच जून माह में खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की T20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को स्थानों की घोषणा कर दी है।

आपको बता दें कि ये T20 सीरीज पांच अलग-अलग स्थानों पर खेली जानी है और इसकी शुरुआत 9 जून से दिल्ली से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली, दूसरा मुकाबला कटक, तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, चौथा मुकाबला राजकोट और पांचवां मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने में हैं व्यस्त

अगर मौजूदा समय में बात करें भारतीय की टिक्की तो भारत के लगभग सभी क्रिकेटर आईपीएल 2022 का सीजन-15 खेलने में व्यस्त हैं। कई नामी क्रिकेटर अलग-अलग टीमों से आईपीएल खेल रहे हैं।

DC vs RR

29 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद क्रिकेटरों को कुछ दिनों का ब्रेक मिलेगा और उन्हें फिर से मैदान में आकर अफ्रीका से सीरीज खेलनी होगी।

साल 2019 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई थी 3 टी-20 मैचों की सीरीज

IND MARCHआपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2019 के दौरे पर भारत में तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली थी। यह सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। जबकि सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हो गया था। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ महीनों पहले ही टीम इंडिया को अपने घर में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में बुरी तरह पराजित किया है।

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। हालांकि टीम इंडिया घरेलू सर जमी पर दक्षिण अफ्रीका को तगड़ी टक्कर देने का दमखम भी रखती है।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेले जाने के बाद इस सीरीज का आयोजन होना है।ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है।

इस दौड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम आगे चल रहा। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले T20 सीरीज में उन खिलाड़ियों का भी इम्तिहान होगा जो टीम इंडिया की T20 स्क्वाड में शामिल है मगर इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह टीम में पक्की नहीं नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं धोनी? पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया अनुरोध