IND vs WI 2022: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

टीम इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज सीनियर क्रिकेट टीम सिलेक्शन कमेटी ने 13 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले त्रिनिडाड में खेले जाएंगे। आपको बताते चलें कि अनुभवी ऑल राउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम में शामिल नहीं थे।

जेसन होल्डर (Jason Holder) की वापसी से खुश हैं मुख्य चयनकर्ता

jason holder32वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि हम सभी को मालूम है जैसन होल्डर विश्व के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटरों में से एक हैं। उनकी वापसी से सभी खुश हैं।

दूसरी तरफ हरफनमौला जेसन होल्डर (Jason Holder) भी टीम में वापस लौटने के बाद एक बार खुद को ऊर्जावान बनाकर मैदान में उतरने को लेकर उत्सुक होंगे। डेसमंड हैंस ने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जेसन होल्डर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टीम वनडे मुकाबलों की सीरीज के दौरान अपनी प्रतिभा के साथ में करेंगे और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

भारत के खिलाफ एकजुटता दिखाएगी विंडीज

BAN vs WIआपको बताते चलें कि ड्समेंड हैंस ने बताया कि बांग्लादेश के विरुद्ध हमारे पास बहुत ही चुनौतीपूर्ण तीन मुकाबले थे। दूसरी तरफ जब हम भारत के खिलाफ त्रिनिडाड में वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे तो हमारा मकसद वापसी करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी टीम के कुछ प्लेयरों के खेल में सुधार देखा है। ऐसे में हमें टीम इंडिया के खिलाफ एक बार फिर से एकजुट होकर बेहतर क्रिकेट खेलनी होगी।

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के साथ ही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस प्रकार है

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मैयर्स, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।

रिजर्व खिलाड़ी: रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: विराट कोहली का फ्लॉप शो से क्रिकेट फैंस हुए निराश, मीम्स के जरिए बयां किया अपना दर्द