सचिन के अलावा दुनिया के इन खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट के मैदान पर पहनी है नंबर 10 की जर्सी

स्पोर्ट की दुनिया में चाहे कोई भी खेल हो खिलाड़ियों की ड्रेस निर्धारित होती है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों की ड्रेस पर एक खास नंबर भी पड़ा होता है। जिसके जरिए खिलाड़ी की पहचान होती है। दिलचस्प बात यह है कि एक ही टीम को दो खिलाड़ियों को एक ही जर्सी नंबर चुनने का विकल्प नहीं मिलता है।

ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन पांच प्रसिद्ध क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो नंबर 10 की जर्सी पहनकर अपने देश के लिए क्रिकेट खेले हैं।

1-सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

sachin jrsy10

भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने खेलने के दौरान 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे। इस खिलाड़ी ने अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय कैरियर में कुल 100 शतक जड़े हैं।

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी सचिन तेंदुलकर के लाखों की संख्या में फैंस मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के साथ 34000 से अधिक रन बना चुके हैं।

2-डेविड मिलर (David Miller)

miler j10डेविड मिलर (David Miller)दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज है। ये खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुका है। डेविड मिलर क्रिकेट के मैदान पर 10 नंबर की जर्सी में नजर आते हैं।

इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाए हैं।

3-शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

shahid j10

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने जमाने में 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मुकाबले खेले हैं।

अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 11000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट भी दर्ज हैं। शाहिद अफरीदी अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे।

4-शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

2 9

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं। इन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 10 नंबर की जर्सी पहनकर की थी। मगर 10 नंबर की जर्सी शार्दुल ठाकुर के पहनने के बाद आलोचनाओं से घिरने पर बीसीसीआई नंबर 10 की जर्सी को रिटायर कर चुकी है। जबकि अब शार्दुल ठाकुर नंबर 54 की जर्सी पहनकर क्रिकेट के मैदान में नजर आते हैं।

5-एलन डोनाल्ड (Alan Donald)

2 10

साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Alan Donald) अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 72 टेस्ट खेलकर 330 विकेट और 164 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलकर 272 विकेट प्राप्त किए हैं। इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज को भी नंबर दस की जर्सी पहनकर खेलते देखा जाता था।