शुक्रवार यानी 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला शुरू होगा। यह मैच पिछले साल की पांच टेसट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला है। पिछले साल कोरोना की वजह से यह मुकाबला स्थागित कर दिया गया था, जिसे अब इस दौरे पर खिलाया जायेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।
टीम इंडिया इस दौरे पर एक मात्र टेस्ट के अलावा तीन टी20 मैच और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। टेस्ट पांच जुलाई को खत्म होगा और पहला टी20 मैच सात जुलाई को है, लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाली टीम पहला टी20 खेलेगी। इसके बाद दूसरे टी20 से सभी स्टार खिलाड़ियों की वापसी होगी।
दोनों टीमें 1-5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच निर्णायक बन चुका है। हालांकि, इंग्लैंड सीरीज को यहां से जीत नहीं सकती। उसके पास सिर्फ बराबरी का मौका होगा। टेस्ट के बाद 7-10 जुलाई के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इन मुकाबलों का आयोजन साउथम्पटन, बर्मिंघम और नॉटिंघम में होगा। इसके बाद 12-17 जुलाई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो ओवल, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में आयोजित होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों का शेड्यूल
1-5 जुलाई : पांचवां टेस्ट मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम) (पुनर्निर्धारित मुकाबला)
7 जुलाई : पहला टी20 मैच (द रोज बाउल, साउथम्पटन)
9 जुलाई : दूसरा टी20 मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
10 जुलाई : तीसरा टी20 मैच (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
12 जुलाई : पहला वनडे मैच (केनिंगटन ओवल)
14 जुलाई : दूसरा वनडे मैच (लॉर्ड्स, लंदन)
17 जुलाई : तीसरा वनडे मैच (अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्राड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट।