कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दुनिया के कई देशों ने अपने यहां पर दूसरे देशों से आने वाले प्रवासियो और टूरिस्ट जैसे लोगों की एंट्री बंद कर दी थी। दुनिया के देशों की लिस्ट में कई सारे देश शामिल हैं जिसमें एक UAE भी है। लेकिन अब UAE जाने वाले लोगों के एक खुश खबरी हैं, बता दें कि UAE में लोगों के लिए एंट्री परमिट की घोषणा कर दी है।
हाल ही में दुबई के रेजीडेंसी और फॉरनर्स अफेयर के जनरल डाइरेक्टर (Dubai’s General Directorate of Residency and Foreigners Affairs) ने UAE में फिर से एंट्री परमिट के लिए एक बड़ी घोषणा की है। जनरल डाइरेक्टर ने UAE के सभी रेसिडेंट वीजा होल्डर्स को दुबारा से UAE में आने की इजाजत के लिए हां कहा है। इसके साथ ही उन्होंने इन लोगों के लिए स्पेशल वेबसाइट लिंक जारी किया है, जहां पर जा कर लोग अपना UAE एंट्री परमिट ले सकते है।
The residents with valid residencies and who are outside the country apply for entry permission for UAE using the link.https://t.co/NYRrnq5wOk pic.twitter.com/89ay6teWwD
— GDRFA DUBAI إقامة دبي (@GDRFADUBAI) June 12, 2020
यूनाइटेड अरब अमीरात की तरफ से शुरू की गई ये स्पेशल सर्विस के जरिए वो सभी लोग वापस UAE जा सकते हैं जो वहां जाना चाहते है। बता दें कि ये सभी लोग दुनिया भर में लगे इंटरनेशनल फ्लाइट के रोक की वजह से UAE वापस नहीं आ पा रहे थे। लेकिन अब इन सभी लोगों को UAE में वापस एंट्री करने के लिए एंट्री परमिट मिल जाएगा।
बस शर्ते ये हैं कि उसके पास वैलिड रेसिडेंट रहना चाहिए। इसी शुक्रवार की देर रात को दुबई के रेजीडेंसी और फॉरनर्स अफेयर के जरनल डाइरेक्टर की तरफ से जारी किए गए लिंक में आप UAE वापस आने के लिए अपनी टिकट बुक करने से पहले अपना रजिस्टर कराने जरूरी है, जिससे वो UAE में एंट्री कर सकते है।
LINK: (https://beta.smartservices.ica.gov.ae/echannels/web/client/guest/index.html#/issueResidentEntryPermission/request/708/step1?administrativeRegionId=1&withException=false)
वहीं UAE में वापस आने वाले रेसिडेंटी लोगों को देश में आने के बाद खुद का कोरोना वायरस टेस्ट करवाना होगा। इसके साथ ही अपने घर में 14 दिन के लिए खुद को सेल्फ क्वांरटाइन के करना होगा। यूनाइटेड अरब अमीरात ने ये सर्विस आने वाले पहले 2,00,000 नागरिको के लिए शुरू किया है।