भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे हैं।
अर्जुन तेंदुलकर अभी तक मुंबई इंडियन से जुड़े हुए है। एक बार फिर उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने शामिल किया है, हालांकि उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के एक भी मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतारा था ।
अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा समय में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक पिछले 5 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल किए हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार रहा था अर्जुन का प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी के 5 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए थे।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ एक मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में 61 रन देकर दो विकेट अर्जित किए हैं।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, भारत vs न्यूजीलैंड के बीच बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड
पिछले 10 मुकाबलों में ले चुके हैं 13 विकेट
अर्जुन तेंदुलकर ने बीते शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। एक विकेट लेने के साथ उन्होंने इस मुकाबले में दो शानदार कैच भी लपके थे। ऐसे में अगर अर्जुन तेंदुलकर के पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो उनके नाम पर इन मुकाबलों के दौरान 13 विकेट दर्ज हो चुके हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में और आंचल प्रदेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। गोवा के लिए इस मुकाबले में अमूल्य पेंड्रेकर के कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
दूसरी तरफ लक्ष्य गर्ग ने 8 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जबकि एक सफलता येदांत नाईक को भी मिली। टारगेट का पीछा करने उतरी गोवा के लिए स्नेहल कौथानकर ने 68 और कप्तान सुयश प्रभु देसाई ने 62 रन बनाकर टीम को मुकाबले में जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या के दिखे असली तेवर, सूर्या को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय