रणजी ट्रॉफी में लगातार अर्जुन तेंदुलकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ते हुए अपना आक्रामक रवैया बता दिया था। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं।
वही रणजी ट्रॉफी में वह मुंबई की जगह गोवा की ओर से खेल रहे हैं, जिसमें हाल ही में खेले जा रहे गोवा बनाम केरल मुकाबले में एक समय जब केरल की टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही थी।
उसके बाद दूसरे दिन अर्जुन तेंदुलकर ने अपने साथी गेंदबाज लक्ष्य के साथ मिलकर केरल के 6 विकेट चटकाए। इस दौरान दोनों ही गेंदबाजों ने केरल को केवल 93 रन ही दिए जिसके बाद केरल की टीम केवल 265 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।
ये भी पढ़ें- IND vs SL : रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
वही मैच के दूसरे दिन पहली पारी में केरल ने 5 विकेट के नुकसान पर 247 रनों के आगे से खेलना प्रारंभ किया उस समय से सीजामान जोसेफ 2 रन तथा रोहन प्रेम 112 रन बनाकर नाबाद थे।
वही दिन की पहली ही गेंद पर लक्ष्य गर्ग ने रोहन प्रेम को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलियन भेज दिया तो वही अगले ओवर में रोहन ने जलस सक्सेना का बड़ा विकेट लिया। बता दें कि जलस सक्सेना कैच आउट हुए थे उससे पहले उन्होंने 7 गेंद पर 1 छक्का और एक चौका लगा दिया था।
बासिल थंपी को किया बोल्ड
लक्ष्य गर्ग के बाद अर्जुन तेंदुलकर भी शानदार रंग में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने बासिल थम्पी को क्लीन बोल्ड कर दिया।
बता दें कि मैच में बासिल थंपी ने 2 गेंद पर केवल एक ही रन बनाया था। उसके बाद लक्ष्य ने विकास चंदन के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया, जिसके बाद अर्जुन ने केरल के कप्तान जोसेफ को कैच आउट कराते हुए केरल की पारी को खत्म कर दिया। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 16.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
तो वहीं लक्ष्य गर्ग ने भी मैच में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए इसके अलावा शुभम देसाई को भी 2 सफलता हाथ मिली।
बता दे कि केरल की पूरी टीम मिलकर भी पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 95.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई जवाब में गोवा की टीम ने 11 ओवर में बिना किसी विकेट 45 रन बना लिए हैं इस समय ईशान 17 और अमोघ देसाई 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पहले बल्ले से ठोका शतक अब गेंद से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का धमाल