Arjun Tendulkar : अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित काउंटी क्रिकेट में अभ्यास मुकाबले खेल रहे हैं। वे अक्सर इंग्लैंड में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते नजर आते हैं। इस बार आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके खेमे के सभी युवा खिलाड़ियों के इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में प्रैक्टिस के लिये भेजा गया है, जिसमें गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं।
यहां अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। बीते कल यानी मंगलवार, 19 जुलाई को मिडलसेक्स सेकेंड इलेवन और कॉन्फ्रेंस इलेवन के बीच एक मुकाबला खेला गया।
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर मेडलसेक्स सेकेंड इलेवन की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान जहां बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका, तो वहीं विपक्षी टीम का एक अहम विकेट भी चटकाया। हालांकि, उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
Arjun Tendulkar : विपक्षी टीम के खाते में सिर्फ 16 रन
— Bleh (@rishabh2209420) July 19, 2022
चार ओवर की गेंदबाजी के दौरान बांये हाथ के मीडियम पेसर अर्जुन तेंदुलकर ने विपक्षी टीम के खाते में सिर्फ 16 रन ही जाने दिये और तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये कॉन्फ्रेंस 11 के डीए आयरनसाइड का विकेट उड़ाया।
जिस बॉल पर डीए आयरनसाइड का विकेट मिला, वो गेंज अर्जुन तेंदुलकर ने ऑफ स्टंप की कसी हुई लाइन पर गुड लेंथ के साथ डाली थी, जिसे समझने में बल्लेबाज को देर हो गयी और बॉल बल्ले के किनारे को छूकर विकेटकीपर के हाथ में जा पहुंची। इस मैच को मिडलसेक्स सेकेंड इलेवन ने सात विकेटों से अपने नाम किया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं। उनके सन्यास के बाद अब उनके फैंस को उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर में उनकी छवि देखने की आस है। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर की ऐसी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देख फैंस लगातार लाइक्स व कमेंट्स कर रहे हैं.