समूचे विश्व में क्रिकेट के भगवान के तौर पर माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा शतक लगाने जैसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए भी 201 विकेट निकाले हैं।
लेकिन इस खिलाड़ी के नाम पर इंडियन प्रीमियर लीग जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक भी विकेट नहीं दर्ज है। जिसकी टीस अब साफ तौर पर झलक रही है। जब उनके बेटे ने अपने दूसरे ही आईपीएल मुकाबले में अपना पहला आईपीएल विकेट झटक लिया है। सचिन तेंदुलकर अर्जुन तेंदुलकर के पहले आईपीएल विकेट के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं।
एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में भी सचिन के नाम पर दर्ज है विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 201 विकेट हासिल किए। इस खिलाड़ी ने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर के दौरान भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 मुकाबला ही खेला है।
इस एकमात्र मुकाबले में भी इन्होंने एक विकेट झटका था। लेकिन आईपीएल की चार पारियों में गेंदबाजी करने के बावजूद भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक विकेट नहीं है। अब जब उनके बेटे ने आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया है तो उन्होंने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें :IPL 2023 : ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, वेंकटेश अय्यर से आगे निकला ये विदेशी खिलाड़ी, जानिए नई लिस्ट
मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को सराहा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 14 रनों की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ में मौजूद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट लिखते हुए कहा,‘मुंबई इंडियंस का एक बार फिर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन।
कैमरून ने गेंद और बल्ले से प्रभावित किया। तिलक वर्मा और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। और आखिर में तेंदुलकर के पास एक आईपीएल का विकेट है।’
सनराइजर्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का ऐसा रहा है प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर 5 गेंद गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने 18 रन खर्च किए हैं। इसके पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मुकाबला खेला था उस दौरान उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए थे लेकिन उन्हें तब कोई विकेट नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: आखिरी ओवर में चाहिए थे 19 रन, धोनी की चाल में ऐसे बुरे फंसी RCB, पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच