पहले बल्ले से ठोका शतक अब गेंद से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का धमाल

रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा के लिए रणजी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले रणजी ट्रॉफी के मैच में शानदार शतक लगाया था और अब उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है।

अर्जुन तेंदुलकर के खाते में आए 2 विकेट

गोवा और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 26 ओवर गेंदबाजी करते हुए 79 रन खर्च करके दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से सलामी बल्लेबाज रवि समर्थ (140) और शुभांग हेगडे (39) को पवेलियन की राह दिखाई। अर्जुन तेंदुलकर ने इस दौरान 4 ओवर बगैर रन दिए गेंदबाजी की। गोवा के लिए मुकाबले की पहली पारी में दर्शन मिसाल ने भी शानदार गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

इस गेंदबाज के हिस्से में तीन विकेट आए। जबकि सिद्धार्थ लॉर्ड और लक्ष्य गर्ग को एक-एक सफलता हाथ लगी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट खोकर 603 रन बनाकर पारी घोषित करने का फैसला किया।

सचिन के बेटे को इस बार मिल सकता है आईपीएल में डेब्यू का मौका

जानी-मानी पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस बार पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं। ऐसे में इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी को अपना डेब्यू मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है।

इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर अगर आने वाले समय में अपना शानदार प्रदर्शन कायम रख पाता है तो भारतीय चयनकर्ता जरूर इस युवा क्रिकेटर के नाम पर विचार कर सकते हैं। हालांकि निश्चित तौर पर अर्जुन ने बल्ले और गेंद से अपना शानदार प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में एंट्री का दावा जरूर ठोक दिया है।

इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। अगर इस खिलाड़ी द्वारा खेले गए आखिरी के 10 मुकाबलों पर फोकस करें तो इन्होंने गोवा के लिए कुल 13 विकेट हासिल किए हैं।

ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते हैं अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन

गेंदबाजी में कमाल करने के अलावा इस खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शतकीय पारी खेलकर मजमा लूट लिया था।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि वे अपने बेटे पर स्टार किड होने का प्रेशर नहीं डालना चाहते। सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि उनका बेटा सामान्य तरीके से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें और उससे अधिक उम्मीदें भी किसी को नहीं रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी डेब्यू में अर्जुन तेंदुलकर की शतकीय पारी पर सचिन तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन