इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मौजूदा सीजन में बीते दिन यानी कि 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का अपना पहला विकेट हासिल करने के साथ ही टीम को जीत दिलाने में मदद की।
इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ एक मुकाबला खेला था लेकिन उस मुकाबले में उनके नाम पर कोई विकेट नहीं दर्ज था। 18 अप्रैल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे और गेंदबाजी का जिम्मा अर्जुन तेंदुलकर के कंधों पर था।
जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपने पहले आईपीएल विकेट के तौर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार किया था। मुकाबले के बाद उन्होंने मैं कई अहम खुलासे किए हैं।
‘पहला आईपीएल विकेट रहा है शानदार’
अपने पहले आईपीएल विकेट के तौर पर भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन की राह दिखाने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा। मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि हमारे हाथ में क्या है, क्या योजना है और उसे कैसे क्रियान्वित करना है।
हमारी योजना सिर्फ वाइड लाइन पर गेंदबाजी करने की थी। क्योंकि हमें लंबी बाउंड्री को टारगेट करना था, क्योंकि बल्लेबाज उसे लंबी तरफ मारेगा। मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर में गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं।”
ये भी पढ़ें- बाबर आजम की एक छोटी गलती पड़ी पाकिस्तान टीम पर भारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 रन से मिली करारी हार
पिता सचिन तेंदुलकर को लेकर कही है ऐसी बात
अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बातचीत में पिता सचिन तेंदुलकर को लेकर बातचीत करते हुए आगे कहा, “हम उनसे क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं और वह मुझसे कहते हैं कि वह मैच के लिए जैसा अभ्यास करते हैं, उसे बैक करें। मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान, अच्छी लाइन और अच्छी लेंथ से गेंदबाजी की।”
यदि स्विंग होता है तो यह एक बोनस है, अगर नहीं होता है तो ठीक है।’सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार का विकेट झटक कर मुंबई इंडियंस को 14 रन से जीत दिलाई थी।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया है। मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पीटने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले में तीसरी जीत हासिल कर ली है। शुरुआत के दो मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: कैमरून ग्रीन की आंधी में उड़ी काव्या मारन की टीम, मुंबई इंडियंस को मिली 14 रनों से शानदार जीत