रणजी ट्रॉफी 2022 और 23 के अंतर्गत गोवा और सर्विसेज के खिलाफ एक मुकाबला प्रगति पर है। इस मुकाबले में सर्विसेज के कप्तान रजत पालीवाल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। हालांकि उनका यह फैसला बहुत अधिक सही नहीं रहा।
सर्विसेज की टीम अपनी पहली पारी में केवल 175 रनों पर ढेर हो गई थी। ऐसे में गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में कमाल किया है। वे रणजी ट्राफी के पिछले कई मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों और रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने गोवा और सर्विसेज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गेंद और बल्ले से बेहतरीन काम किया है।
ये भी पढ़ें :रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना में कौन है टीम इंडिया के लिए ज्यादा बेहतर फील्डर? पूर्व कोच ने बताया नाम
अर्जुन तेंदुलकर ने इस मुकाबले की पहली पारी में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 27 रन के एवज में 2 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को फायदा पहुंचाया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने टीम के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 27 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। उन्होंने अपनी इस संक्षिप्त पारी में दो चौके और एक छक्का भी उड़ाया है।
गोवा और सर्विसेज के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर एक नजर
रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले में सर्विसेस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 175 रन टांगे थे। इसके बाद गोवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी 483 रन बनाकर घोषित करने का फैसला किया। गोवा के लिए इस मुकाबले में मंथन खुटकर ने 82 रनों का योगदान दिया जबकि दर्शन विशाल ने 59 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मोहित रेडकर ने 56 रन बनाए।
दूसरी तरफ एकनाथ ने156 रनों की शानदार शतकीय पारी के दौरान 300 9 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से लाजवाब 17 चौके भी निकले। मुकाबले के तीसरे दिन सर्विसेज की टीम 18 ओवर में 17 रन बनाकर खेल रही है। जबकि गोवा की टीम अभी 238 रनों की लीड लिए हुए हैं।