Arjun Tendulkar ने गेंद से बरपाया कहर, मुंबई इंडियंस के स्टार समेत झटके 4 विकेट; लेकिन नहीं दिला सके टीम को जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai India) के स्क्वायड में शामिल सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtak Ali Trophy) में हैदराबाद के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की है।

Arjun Tendulkar ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 10 रन खर्च किए। अर्जुन तेंदुलकर ने सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Verma) को अपना शिकार बनाया। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

शुरुआत में ही दिया था हैदराबाद को झटका

अगर मुकाबले की बात करें तो मैच में गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। Arjun Tendulkar ने पारी के तीसरे ओवर में ही हैदराबाद के एक खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर प्रतीक रेडी (3) को सुयश प्रभु देसाई के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा।

सुयश के पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा और तन्मय अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए कुल 112 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का बीड़ा दर्शन मिसाल ने उठाया। इस गेंदबाज ने तन्मय अग्रवाल (55) को पवेलियन भेजा।

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

डेथ ओवरों में Arjun Tendulkar ने बरपाया कहर

आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में Arjun Tendulkar ने डेथ ओवरों में कातिलाना गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने राहुल बुद्धि (8), रवि तेजा (4) और तिलक वर्मा (62) को आउट किया। आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अर्जुन तेंदुलकर की खतरनाक गेंदबाजी का वीडियो लिंक ट्विटर पर साझा भी किया है।

गौरतलब है कि इन दिनों खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक अन्य मुकाबले में मुंबई की टीम ने असम को कड़ी शिकस्त दी। जब की बात करें एक दूसरे मुकाबले की तो सौराष्ट्र की टीम ने नागालैंड को बड़े अंतर से हराया। सौराष्ट्र के लिए मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 62 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WA-XI: दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल