टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से T20 सीरीज खेलना है जिसमें सिलेक्टर्स ने दो ऐसे तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जो कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से भी बेहद खतरनाक है।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जो कि इन दो घातक गेंदबाजों को हर हाल में अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है ये दोनों खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम 3 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी जिसमें इन दो तेज गेंदबाजों से श्रीलंकाई बल्लेबाज के पांव कांप जाएंगे।
बता दें कि यह दो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक है। अर्शदीप सिंह शुरुआती और डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं जिनके सामने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं वही अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारकर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं।
दूसरी ओर उमरान मलिक की बात की जाए तो वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में भी उमरान मलिक अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं वहीं 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ध्वस्त कर देंगे।
भारत बनाम श्रीलंका T20 सीरीज मैच शेड्यूल
3 जनवरी पहला t20 मैच – मुंबई
5 जनवरी दूसरा T20 मैच – पुणे
7 जनवरी तीसरा T20 मैच – राजकोट
T20 सीरीज के टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या कप्तान, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यूज़वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शायद ही मौका मिले