IND vs SA : हार की भंवर में फंसी टीम इंडिया को डूबने से बचा सकता है ये तेज गेंदबाज, ऋषभ पंत दे सकते हैं मौका

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है।

ऐसे में अब भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है। जबकि लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और अब उसे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक और मुकाबला अपने नाम करना है। दूसरी तरफ अगले मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज में वापसी को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाने का प्रयास करेगी।

कप्तान ऋषभ पंत इस खिलाड़ी को दे सकते हैं डेब्यू का मौका

arshdeep singh new

पांच T20 मुकाबले की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं।ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा T20 मैच 14 जून को खेला जाएगा।

लगातार दो हार के बैकफुट पर चल रही टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में एक युवा तेज गेंदबाज को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है। ये तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं। इन्होंने आई पी एल 2022 में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। ऐसे में इन्हें तीसरे टी-20 मुकाबले में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

बेहतर इकोनॉमी के साथ करते हैं गेंदबाजी

arshdeep 1

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह को अगर टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान में उतरने का मौका देते हैं तो उनके लिए ये सोने पे सुहागा होगा।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम के गेंदबाज पिछले दो मुकाबलों में बेअसर साबित हुए हैं ऐसे में अगर Arshdeep Singh को टीम में शामिल किया जाता है और वे अपनी शानदार यॉर्कर गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

अब तक दो मुकाबलों से बैठे हैं बेंच पर

arshdeep new2

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक दो टी-20 मुकाबले खेल चुकी है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अतिरिक्त 3 के सारे गेंदबाज बेअसर साबित हुए हैं।

ऐसे में अब Arshdeep Singh को तीसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतारा जा सकता है। अर्शदीप सिंह ने आई पी एल 2022 में 7.70 इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया के लिए आज करो-मरो का मैच, दो बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग XI