मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ तो यूपी के खिलाड़ी को नहीं मिला कोई नया खरीदार, विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से बरपा चुका कहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के लिए मिनी नीलामी में इस बार बहुत सारे खिलाड़ी बिना ही बिके ही निराश होकर लौटे हैं। विदेशी खिलाड़ियों पर तो जमकर पैसा बरसा लेकिन देश के युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया। इसी कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी पर बोली नहीं लगी है जो इस बार के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सकता था।

यूपी से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। इस प्लेयर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किया था।

आर्यन जुयाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 377 रन बनाए हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी को अब तक आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला है।

संजू सैसमन की तरह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की क्षमता

संजू सैसमन की तरह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करने की क्षमता रखने वाले आर्यन जुयाल को अभी तक आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं मिला।

इस खिलाड़ी ने अब तक भारत अंडर-19, उत्तर प्रदेश जैसी टीमों के लिए क्रिकेट खेली है। आईपीएल में यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल रहा है लेकिन इस खिलाड़ी को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में दिखेगा बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, देखें संभावित प्लेइंग 11

अब तक के कैरियर पर एक निगाह

आर्यन जुयाल ने फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 29 की एवरेज के साथ कुल 377 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में इनके नाम पर एक शतक और तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास में 109 इनका हाईएस्ट रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट में खिलाड़ी ने अब तक 28 मुकाबले खेलकर 28 पारियों में 41 से अधिक की औसत के साथ कुल 1026 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। 159 इनका हाईएस्ट रहा है। बात करें अगर t20 क्रिकेट की तो उन्होंने 14 t20 मुकाबला खेल कर 35.62 की औसत के साथ कुल 289 रन बनाए हैं। t20 क्रिकेट में इनके नाम पर दो अर्धशतक दर्ज हैं।

विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा चुके कहर

21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल साल 2022-2023 सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक जड़े। 8 पारियों में आर्यन जुयाल ने 494 रन बनाए। उनका औसत 70.57 रहा। घरेलू क्रिकेट में आर्यन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

इन टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन आईपीएल डेब्यू का नहीं मिला है मौका

आपको बताते चलें कि आर्यन जुयाल अब तक उत्तर प्रदेश के लिए, भारत की अंडर-19 टीम के लिए और इंडिया की अंडर-19 टीम के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। आईपीएल के लिए इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था मगर इस खिलाड़ी को अभी तक आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम में शामिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचाता कहर, अपनी टीम को दिला चुका वर्ल्ड कप का खिताब