Ashes Series 2023: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़ा कप्तान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत

एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में शिकस्त दी है। इस मुकाबले में 43 रनों से जीत दर्ज करने के साथ ही मेहमान टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।

जीत के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स(155) ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भी 327 रन ही बना पाई। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से इंग्लैंड को हराया था। अब उसने 43 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

अंत तक अकेले लड़ा कप्तान

मुकाबले की दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी बेकार चली गई। मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया था जब मेजबान टीम ने 153 रनों के कुल योग पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर डटे रहकर टीम के लिए संकटमोचक बने रहे। बेन स्टोक्स की पारी देखकर लगने लगा था कि मेजबान टीम मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

बेन स्टोक्स ने टेस्ट मुकाबले को बना दिया t20, छक्कों की हैट्रिक लगाकर बनाई सेंचुरी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ सातवें विकेट के लिए कुल 108 रन जोड़े थे। हैरत की बात यह है कि इस साझेदारी में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की सिर्फ 11 रन ही शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के साथी क्रिकेटर ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 146 के तूफानी स्ट्राइक से मचा रहा तबाही

स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी पारी के दौरान आक्रमक अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए कैमरून ग्रीन को निशाने पर लेकर उनके एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और अपना शतक बनाया। यह बल्लेबाज शतक लगाने के बाद भी नहीं रुका और लगातार टीम के लिए रन बनाता रहा।

जोश हेजलवुड के खाते में गया बेन स्टोक्स का विकेट

मुकाबले में चौकों छक्कों की बरसात करने वाले बेन स्टोक्स को आखिरकार जोश हेजलवुड ने अपने जाल में फंसाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया। उन्होंने 155 रनों की पारी के दौरान 214 गेंदों पर 9 छक्के और 9 चौके लगाए।

जोश हेजलवुड ने बेन स्टोक्स का विकेट लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जीत के दरवाजे खोल दिए। ‌ उनके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन और जोश टॉन्ग का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरा टेस्ट मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले में दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस के खाते में तीन-तीन विकेट गए। जोश हेजलवुड भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि एक विकेट कैमरून ग्रीन ने झटका।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 110 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली थी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 रन बनाए थे।

जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की खातिर कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाए और मेजबान टीम को 43 रनों से हार झेलनी।

ये भी पढ़ें- पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, अकेले दम पर दिला सकते हैं टीम इंडिया को ट्राॅफी