आशीष नेहरा ने चुनी T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया मौका, देखें लिस्ट

टीम इंडिया ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। अब उसके सामने बड़े टूर्नामेंट के तौर पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 है जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगी। इन दो देशों के खिलाफ भारतीय टीम को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका भी मिलेगा। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान किया है।

मोहम्मद शमी को इसलिए नहीं चुना

shami test3

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज Ashish Nehra ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी चुनी हुई 15 खिलाड़ियों वाली टीम में एक नामी गेंदबाज को जगह नहीं दी है। हम किसी और की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं साल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी गेंदबाजी से आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले मोहम्मद शमी की।

मोहम्मद शमी को नेहरा ने अपनी टीम में नहीं चुना है। Ashish Nehra ने जिन 4 गेंदबाजों को अपनी स्क्वायड में जगह दी है उन्हें जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। Ashish Nehra ने अपनी टीम में तेज गेंदबाजों को चुनते हुए कहा है कि मोहम्मद शमी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच पाए हैं ऐसे में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह नहीं बनती है।

इन स्पिनरों को किया अपनी टीम में शामिल

chahal t20Ashish Nehra ने कहा कि जडेजा और चहल को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए एक अन्य गेंदबाज के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा, “न केवल चहल और जडेजा महत्वपूर्ण हैं, यहां तक ​​कि रवि अश्विन भी महत्वपूर्ण हैं। अगर वह खेलते हैं, तो भी वह प्रभाव डाल सकते हैं।” इरफान पठान ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, केएल Rahul और विराट कोहली के साथ सूर्य कुमार यादव को भी होना चाहिए।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए Ashish Nehra की टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह , भुवनेश्वर कुमार और दीपक हुड्डा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup के वॉर्मअप मैचों का जारी हुआ पूरा शेड्यूल, जानिए कब और किससे भिड़ेगी भारतीय टीम