भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथम्पटन में खेला जाना है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस चौथे टेस्ट मैच में से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है.
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन फिट नहीं है और उन्हें ग्रोइन इंजरी है. अपनी इस इंजरी के कारण वह चौथा टेस्ट मैच मिस भी कर सकते है.
बता दें, कि अगर अश्विन टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर होते है, तो रविन्द्र जडेजा को नहीं बल्कि उमेश यादव को टीम में मौका मिल सकता है और भारतीय टीम पांच तेज गेंदबाजो के साथ मैदान पर उतर सकती है.
दरअसल, इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजो को मदद कर रही है और अबतक शुरूआती तीनो टेस्ट मैच में देखा गया, कि तेज गेंदबाजो को पिच से काफी मदद मिली थी, इसलिए तेज गेंदबाजो के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट अश्विन के स्थान पर उमेश यादव को भी टीम में मौका दे सकता है.