नए कोच और कप्तान के साथ मैदान में उतरी भारत की टीम कुछ सामान्य समस्याओं और अस्थिर फिनिशिंग के बावजूद जयपुर में विजयी शुरुआत करने में सफल रहा और अब रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीत के साथ अपनी खराब टी 20 विश्व कप यादों से छुटकारा पाना चाहेगा। भारत की टीम ने केवल एक बदलाव किया सिराज के बदले टीम में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल को जगह मिली।
भारत को 154 का लक्ष्य
मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिशेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।पर न्यूज़ीलैंड केवल 153 रन बना पाई जिससे वे काफी नाखुश होंगे। गुप्टिल और डेरिल न पावरप्ले में टीम को 64/1 पर लाने के लिए 31-31 रन बनाए। इसके चलते न्यूजीलैंड को उम्मीद होगा कि वे कम से कम 180 रन बनाए। हालांकि, स्पिनरों ने बीच के कुछ ओवरों में दो विकेट लिये और रन गति भी कम करने में मदद की। जिससे टीम ने वापसी की। डेब्यू खिलाड़ी हर्षल पटेल ने भी अपनी धीमी गेंदों के साथ एक बड़ी भूमिका निभाई जिससे उन्हें दो विकेट लेने में मदद मिली। गेंदबाजों ने अंततः न्यूजीलैंड को 153/6 पर रोक दिया। भारत उम्मीद करेगा की आज ही सीरीज सील कर ले।
अश्विन ने लिया टिम सीफर्ट का विकेट
15.2 ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने खतरनाक दिख रहे टिम सीफर्ट का विकेट लेकर भारत टीम को वापसी दिलवाई। अश्विन ने एक्स्ट्रा फ्लाइट देखर टिम को लालच दिया। टिम ने तेजी से स्वीप किया और भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे। अश्विन ने शानदार स्पेल करते हुए 4 ओवर में केवल 19 रन दिए और 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया। भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने दो और भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर , रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 1 -1 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20: भारतीय बॉलर्स ने दिखाया दम, न्यूजीलैंड ने दिया टीम इंडिया को 154 का टारगेट
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा ( कप्तान ), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत ( विकेट कीपर ), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल
ये रही न्यूजीलैंड की टीम
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।