टी 20 विश्व कप से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले अश्विन शानदार फॉर्म में है। अश्विन के लिए ये एक ड्रीम कमबैक रहा। जिस तरह से अश्विन ने गेंदबाजी की है सभी का दिल जीत लिया है। पर उनके इस कमबैक के कारण टीम में कुछ स्पिन गेंदबाजों की जगह खतरे में पड़ गई है।
इसमें सबसे ऊपर नाम जिस गेंदबाज का है वह है कुलदीप यादव। कुलदीप काफी समय से टीम से बाहर है और जिस तरह से अश्विन गेंदबाजी कर रहे है है हाल फिलहाल में तो कुलदीप की वापसी की कोई उम्मीद नहीं नज़र आ रही है।
काफी समय से टीम से है बाहर
2016, जब विराट टीम के कप्तान बने, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी ने कमाल किया था। ये जोड़ी ‘कुलचा’ नाम से प्रसिद्ध थी।
जब जब ये मैदान में आते थे विपक्षी टीम लड़खड़ाती सी नज़र आती थी। पर काफी समय से कुलदीप टीम में वापसी करने में असमर्थ रहे है चाहे राष्ट्रीय टीम हो या उनकी आईपीएल टीम KKR। कुलदीप इंजरी के कारण आईपीएल टीम से बाहर हुए थे। अश्विन के इस प्रदर्शन के बाद कुलदीप की टीम में वापसी की संभावनाएं बहुत कम है। कुलदीप अपनी गेंद घुमाने की काबिलियत के लिए जाने जाते है। उन्हें चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है।
कुलदीप ने भारत के लिए अब तक 65 एकदिवसीय मैच में 107, 23 टी 20 में 41 जबकि 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए है।
रोहित की कप्तानी में अश्विन का ड्रीम कमबैक
धोनी के रहते हुए अश्विन को टीम में पर्याप्त मौके मिले थे मगर विराट के कप्तान बनने के बाद 2017 से अश्विन टी20 टीम से बाहर थे। विश्व कप स्क्वाड में उनकी वापसी हुई वहां भी कोहली द्वारा उन्हें शुरुआती मैच में पर्याप्त मौके नहीं दिए गए लेकिन जब जब वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे उन्होंने गेंद से अपना योगदान दिया। विश्व कप के बाद विराट के बदले रोहित को टी20 टीम की कमान सौंपी गई।
रोहित ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और इस स्पिनर ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। इतना ही नहीं हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला।