Asia Cup 2022 : श्रीलेंका के मना करने के बाद अब यूएई करेगा एशिया कप-2022 की मेजबानी

Asia Cup 2022 : एशिया कप-2022 का आयोजन अब श्रीलंका की बजाय यूएई (संयुक्त अरब अमिरात) में किया जाने वाला है। मुंबई में आयोजित एपेक्स कांउंसिल की एक बैठक में शामिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह जानकारी साझा की है। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पायेगा।

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की तरफ से गत बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को जानकारी दी गयी थी कि उनके देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह से वे एशिया कप-2022 की मेजबानी नहीं कर पायेंगे। इससे पहले एसएलसी लंका प्रीमियर लीग भी स्थगित कर चुकी है। ये टी20 टूर्नामेंट यूएई में आगामी 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर तक चलेगा।

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : यूएई को एशिया कप-2022 के आयोजन के लिये चुना

एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि यूएई ही एकमात्र ऐसी जगह है, जहां बारिश नहीं होगी, जिस वजह से यूएई को एशिया कप-2022 के आयोजन के लिये चुना गया है। एशिया कप में 6 देशों की क्रिकेट टीमें भाग लेने वाली हैं, जिनमें से श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एक अंतिम टीम के निर्णय हेतु आगामी 20 अगस्त टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीमें अपनी किस्मत आजमायेंगी।

ज्ञात हो कि एशिया कप का खिताब भारत ने सबसे ज्यादा सात बार जीता है। 1984 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने 13 बार भाग लिया और सात बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है। इस बार भी सभी टीमें एशिया कप जीतने के इरादे से टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि एशिया कप-2022 की ट्रॉफी इंडिया में ही आयेगी। साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं।