एशिया कप 2022 में सुपर 4 में खेले गए एक मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka) ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ टीम इंडिया का फाइनल में जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है।
भारतीय टीम अब तक सुपर 4 खेले गए अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी है। उसे अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि अब लंका की टीम ने उसे 6 विकेट से पीट दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मिली इस हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि टीम इंडिया मुकाबले में 10 से 15 रन कम बना पाई जिसके चलते उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
बल्लेबाजों को लिया निशाने पर, गेंदबाजों की तारीफ की
श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से पिटने के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों का खुलासा करते हुए कहा,’हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे। बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट सिलेक्शन को लेकर सतर्क रहना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी । इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा।’ उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह की शुरुआत श्रीलंका ने की थी, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया।’
रोहित को इस प्लान से नहीं मिला फायदा
Rohit Sharma ने कहा, ‘बड़ी बाउंड्री के साथ हमें लगा था कि हम स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन यह प्लान काम नहीं किया। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से हमने ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं। हम अभी भी कुछ सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं।’
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच कल खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 173 रन लगाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 1 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रन बनाए थे।
जबकि श्रीलंका के लिए पथुम निशंका यजुवेंद्र चहल का शिकार बनने से पहले 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके साथी ओपनर कुशल मेंडिस ने भी 57 रनों कि पारी खेलकर 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा।