Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर होगा महामुकाबला, जानिए कब और कहां होगी टक्कर

Asia Cup 2022: क्रिकेट के बड़े बड़े टूर्नामेंट्स का हर फैंस को इंतजार होता है। एशिया कप का भी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

साथ ही लोग एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के शेड्यूल को लेकर काफी उत्साहित भी हैं कि कब उन्हें इसकी जानकारी मिल पाएगी। भारतीय प्रशंसकों के लिए ये जानकारी इसलिए भी उत्साह वाली है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होने वाली है।

इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले को किसी महामुकाबले से कम नहीं समझा जाता, क्योंकि दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए बेहद उत्सुक होते हैं। फैंस की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि संभवतः भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का मुकाबला कब और किस दिन हो सकता है।

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है

खबरों की मानें तो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला रविवार 28 अगस्त को शाम 7 या 8 बजे से हो सकता है।

ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है और इस एशियाई टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 11 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के पास एशिया कप के इस सीजन की मेजबानी है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा।

Asia Cup 2022

28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान एनकाउंटर के लिए इसलिए भी चुना गया है, क्योंकि रविवार का दिन होता है तो हर किसी की छुट्टी होती है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल समेत ब्रॉडकास्टर्स और स्ट्रीमर्स चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा टीआरपी आए। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी चाहेगी कि इस मुकाबले के लिए स्टेडियम भरा रहे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट हो। हालांकि, टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी आना बाकी है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आज होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग