IND vs AFG Asia Cup: एशिया कप में भारत ने आज के मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 62 रन बनाए।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के चार खिलाड़ियों को उनके 10 रनों के कुल योग के अंदर पवेलियन वापस भेज दिए थे। उन्होंने कुल 4 ओवर की अपने स्पैल में 5 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक नाबाद 62 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए।
An all-round performance from #TeamIndia as they seal a 101-run win against Afghanistan 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/Oy2Nxz5Ln6
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
उन्होंने अपनी 62 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। अफगानिस्तान के लिए दूसरे टॉप स्कोरर मुजीब उर रहमान रहे जिन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए। राशिद खान ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाए। भुवनेश्वर ने 5 विकेट, आर अश्विन और दीपक हुड्डा को एक-एक सफलता मिली। जबकि एक विकेट और अर्शदीप ने भी हासिल किया।
विराट ने लगाया अपनी T20 करियर का पहला शतक (IND vs AFG Asia Cup)
For his excellent century and knock of 122*, @imVkohli is adjudged Player of the Match as India win by 101 runs.
Scorecard – https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/l6dACGufec
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
टीम इंडिया के विकेट बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ T20 में सर्वाधिक 122 रनों की पारी खेली। इसके पहले विराट कोहली T20 में एक भी शतक नहीं लगा सके थे। विराट कोहली ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के जड़कर 122 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार ने अफ़गानों को दहलाया (IND vs AFG Asia Cup)
अब तक एशिया कप में अब तक फ्लॉप नजर आने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने शुरुआती 2 ओवर में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में अफगानिस्तान की कुल स्कोर में 10 रन भी नहीं जुड़े थे और उसके 4 बल्लेबाज 9 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे।
दिलचस्प बात यह है कि यह चारों बल्लेबाज बी. कुमार का शिकार बने। उन्होंने शून्य पर हजरतुल्ल्लह जाजई को शून्य पर पवेलियन भेजा। 1 रन के कुल योग पर भुवनेश्वर का शिकार बनकर गुरबाज पवेलियन लौटे।
9 रन के कुल योग पर भुवनेश्वर ने करीम जन्नत को अपना शिकार बनाया। और इसके बाद टीम के स्कोर में इजाफा भी नहीं हुआ था कि भुवनेश्वर ने नजीबुल्लाह जादरान को आउट करके डगआउट वापस भेज दिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने पांचवे विकेट के रूप अजमतउल्लाह को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया।
फॉर्म में लौटे केएल राहुल
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल चोट के कारण एशिया कप से पहले खेली गई कई सीरीजों में टीम का हिस्सा नहीं थी। लेकिन एशिया कप के पहले ही जिंबाब्वे के खिलाफ टीम में वापसी करते हैं कप्तान बनने वाले केएल राहुल अब तक एशिया कप में बुरी तरह फ्लॉप चल रहे थे।
लेकिन आज अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगाकर लय में लौटने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और दो छक्के लगाकर 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 62 रनों की तूफानी पारी खेली।