एशिया का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर के श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाक की टीमें मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करती दिखेंगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत 20 अगस्त से होनी है।
7 खिताब जीत चुका है भारत
आपको बताते चलें कि साल 1984 में एशिया कप (Asia Cup 2022) का पहली बार आयोजन हुआ था। भारतीय टीम ने अब तक 7 बार एशिया कप (Asia Cup 2022) पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ टीम इंडिया की सबसे सफल टीम है। भारत ने क्रमशः 1984 1988, 1990- 91,1995, 2010, 2016 और 2018 का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
मेजबान श्रीलंका ने सबसे अधिक बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया
दूसरी तरफ साल 2022 के एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी करने जा रही श्रीलंका की टीम 5 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। श्रीलंका की टीम ने क्रमश: साल 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 की ट्रॉफी जीत थी।
जबकि अगर पाकिस्तान के एशिया कप (Asia Cup 2022) के टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो उसने साल 2000 और 2012 का एशिया कप अपने नाम किया था। एशिया कप में सबसे अधिक बार प्रतिभाग करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। इस टीम ने 14 बार एशिया कप खेला है। श्रीलंका की बात इंडिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें है। इन तीनों टीमों ने 13 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।
साल 2022 के टूर्नामेंट में इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
साल 2022 का एशिया कप (Asia Cup 2022) श्रीलंका की सरजमी पर आयोजित होना है। इस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर मैच कुवैत, यूएई, हांगकांग और सिंगापुर के बीच खेले जाएंगे।
साल 2021 में आयोजन करना चाहती थी ACC मगर…
AGM Update: The ACC Members unanimously decided that the tenure of Mr. @JayShah as ACC President and that of the Executive Board along with its Committees will continue until the 2024 AGM @BCCI @TheRealPCB @BCBtigers @ACBofficials @ThakurArunS pic.twitter.com/ah8FKIQ7D4
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022
आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद करती है। ACC हर 2 साल में इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है। कोरोनावायरस महामारी के कारण एशिया क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था। श्रीलंका में साल 2022 में खेले जाने वाले एशिया कप को ACC जून 2021 में आयोजित करने का मन बना रही थी मगर, एक बार फिर महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था।
जय शाह का बढ़ा कार्यकाल
गौरतलब है कि एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रेसिडेंट के तौर पर बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह के कार्यकाल को सबकी सहमति से 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ ओमान क्रिकेट बोर्ड के पंकज खीमजी को ACC एसीसी के उपाध्यक्ष के तौर पर जबकि मलेशिया क्रिकेट एसोसिएशन के महिंद्रा वल्लीपुरम को डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति दी गई है।